जयपुर। जिले की सरदारशहर तहसील की कालेरा ढाणी में मंगलवार को हुए दर्दनाक हादसे में 4 मासूमों बच्चों की जिंदा जल (Burn alive) जाने से मौत हो गई. दिल दहला देने वाला यह दर्दनाक हादसा उस वक्त हुआ जब चारों बच्चे गाय बांधने के झोंपड़े में खेल रहे थे. इसी दौरान उसमें आग लग जाने से बच्चे उसमें फंसकर गए और जिंदा जल गए.
ग्रामीणों के सामने ही चारों जिंदा जल गए
पुलिस के अनुसार हादसा दोपहर करीब साढ़े 3 बजे हुआ. कालेरा ढाणी में नानूराम के घर में बने झोंपड़े में अजय (5), देवाराम (3), मनीषा (4) और शिवानी (3) खेल रहे थे. इसी दौरान अज्ञात कारणों से झोंपड़े में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. झोपड़े में आग लगी देखकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और उन्होंने आग पर काबू पाने का प्रयास किया. लेकिन जब तक आग बुझती तब तक चार मासूम जिन्दगियां वहां दम तोड़ चुकी थी. आग में चारों बच्चों सहित गौवंश और घरेलु सामान जल गया हादसे के बाद पीड़ित परिवार में कोहराम मच गया. ग्रामीणों ने बमुश्किल उनको जैसे-तैसे कर संभाला.