डॉ. कफील खान ने कोरोना के मरीज़ों कि सैवा के लिए खुद को रिहा करने की मांग की।


मथुरा :उत्तर प्रदेश के मथुरा जैल मे बंद डॉ. कफील खान जिन्हें CAA, NRC और NPR के विरोध में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में एक भाषण के लिए गिरफतार किया गया था। उन्होंने प्रधान मंत्री को पत्र लिखकर अपनी रिहाई की मांग की है। डॉ कफील ने जैल के माध्यम से एक पत्र लिखा है। जिसमें उन्होंने लिखा है कि गोरखपुर में आक्सीजन की कमी की वजह से बच्चों की मोत के मामले में रिहाइ के बाद मेने बिहार में चमकी, उत्तर प्रदेश में मस्तिष्क ज्वर, केरल, असम,एवं बिहार में बाढ़ हरियाणा, छत्तीसगढ़, झारखण्ड, वेस्ट बंगाल, कर्नाटक आदि राज्यों में कुपोषण की जंग स्वाइन फ्लू या H1, N 1 के मरीज़ों हों सभी का इलाज किया है। मेरा रिसर्च वर्क राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय जर्नल में प्रकाशित हुआ है। तथा स्वास्थ मंत्री द्वारा चुने गए देश के 25 बाल रोग विशेषज्ञो मे मेरा नाम सम्मिलित किया है। उन्होंने प्रधान मंत्री से निवेदन किया है कि वह मेरी रिहाई सुनिश्चित कर उन्हें कोरोना पीड़ित मरीजों कि सैवा करने का मोका दें।