जयपुर। पशुपालन मंत्री लालचंद कटारिया ने शुक्रवार को विधानसभा में बताया कि खानपुर विधानसभा क्षेत्र में रिक्त पशु चिकित्सकों के पदों को शीघ्र भर दिया जाएगा।
कटारिया ने प्रश्नकाल में विधायकों द्वारा इस संबंध में पूछे गये पूरक प्रश्नों का जवाब देते हुए कहा कि विभाग के नाम भू-स्वामित्व के पट्टे होने पर पशु चिकित्सा संस्थाओं के राजकीय भवनों का निर्माण करवाया जाता है। अगर विधायक पंचायत से पट्टे ले ले तो वहां पर पशु चिकित्सा संस्थानों के राजकीय भवनों का निर्माण करवाया जा सकेगा। उन्होंने बताया कि खानपुर विधानसभा क्षेत्र में 18 पशुधन सहायक लगे हुए है। साथ ही 12 पशु चिकित्सकों में से 5 पद खाली है, जिन्हें शीघ्र भर दिया जाएगा।
इससे पहले कटारिया ने विधायक नरेन्द्र नागर के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में विधानसभा क्षेत्र खानपुर में पशु चिकित्सालयों एवं उपकेन्द्रों का विवरण सदन के पटल पर रखा। उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र खानपुर में स्वीकृत 5 प्रथम श्रेणी पशु चिकित्सालय एवं 7 पशु चिकित्सालयों के राजकीय भवन उपलब्ध हैं। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र के स्वीकृत 32 उपकेन्द्रों में से 9 पशु चिकित्सा उपकेन्द्रों के राजकीय भवन उपलब्ध हैं। शेष में से 22 पशु चिकित्सा उपकेन्द्र ग्राम पंचायत द्वारा उपलब्ध करवाये गये भवनों में संचालित हैं तथा एक उपकेन्द्र के लिए भवन की व्यवस्था पंचायत स्तर पर की जानी प्रक्रियाधीन है। कटारिया ने कहा कि विभाग के नाम भू-स्वामित्व के पट्टे एवं वित्तीय संसाधनों की उपलब्धता अनुसार पशु चिकित्सा संस्थाओं के राजकीय भवनों का निर्माण करवाया जाता है।