भोपाल :मध्य प्रदेश की सत्ता पर शिवराज सिंह चौहान काबिज हो गए हैं। मगर अभी जिन लोगों को मंत्री बनने की चाह है। उनको अभी कम से कम एक महीने इन्तेज़ार करना होगा। क्यूंकि अभी पूरी तरह से लॉक डाउन चल रहा है। इस वजह मंत्री मंडल का विस्तार होना मुश्किल है। कोरोना संक्रमण के मामले मध्य प्रदेश मे भी तेज़ी से बढ़ रहे हैं। दो लोगों की मौत भी हो चुकी है। पिछले दो दिनों में जिस तरह से संक्रमण कि संख्या बढ़ी है। उससे शिवराज सरकार कि चिंता भी बढ़ गई है। ऐसे में शिवराज सरकार कि पहली प्राथमिकता कोरोना को हराना है न कि मंत्री मंडल का विस्तार। शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद सबसे पहले यही प्रतिक्रिया दी थी कि मेरे और बीजेपी की पहली प्राथमिकता यह है कि मध्य प्रदेश की जनता को कोरोना वायरस के खतरे से कैसे रोका जाये। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस बात के संकेत भी दिये हैं। जब लॉक डाउन खत्म होगा तब भी मंत्री मंडल का विस्तार होगा।
मध्य प्रदेश का मंत्री मंडल एक महीने टल सकता है।
• Krishna Sharma