- वोडाफोन आइडिया लिमिटेड में, हमारे कर्मचारियों का स्वास्थ्य और सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता है
सभी संचालनों में हमारी कारोबार निरंतरता योजना की समीक्षा की जा रही है। पुणे और हैदराबाद में स्थित हमारा प्रमुख सुपर एनओसी, 22 सर्कलों के लिए केन्द्र है, जो नेटवर्क की सेंट्रलाइज़्ड माॅनिटरिंग एवं कंट्रोल के साथ कारोबार की निरंतरता को सुनिश्चित करता है। कारोबार की इसी निरंतरता को जारी रखने के लिए हमारे एसएनओसी के माध्यम से हमारी सभी एंटरप्राइज़ सेवाओं पर भी निगरानी रखी जा रही है। हमने वर्चुअल वार रूम बनाए हैं जहां हमारी टीमों के सदस्य काॅनकाॅल एवं वीसी के माध्यम से हिस्सा ले रहे हैं। आपरेशन्स/ सर्कल्स/एनएसओसी से वरिष्ठ टीम के सदस्य तथा पार्टनर्स निरंतर काॅल पर हैं और संचालन की निरंतरता को सुनिश्चित कर रहे हैं।
हम ट्रैफिक पैटर्न पर निरंतर निगरानी रखे हुए हैं और हमें विश्वास है कि हम लाॅकडाउन अवधि के दौरान वाॅइस और डेटा सेवाओं की बढ़ती मांग को पूरा कर सकेंगे।सरकार इस संकट के समय में दूरसंचार सेवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका को समझती है और दूरसंचार सेवाओं के सुगम संचालन के लिए ज़रूरी कदम उठा रही है।
वोडाफोन आइडिया लिमिटेड में, हमारे कर्मचारियों का स्वास्थ्य और सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता है। जहां एक ओर टीम के ज़्यादातर सदस्यों को घर से काम करने की अनुमति दी गई है, वहीं दूसरी ओर हम सरकार द्वारा ज़रूरी सेवाओं के सुगम संचालन के आदेशों को अनुरूप अपने उपभोक्ताओं को 24X7 निर्बाध सेवाएं प्रदान करने के लिए कुछ विशेष सुविधओं का संचालन कर रहे हैं।