बठिंडा . ट्रैफिक नियम का उल्लंघन करने पर एसएसपी डाॅ. नानक सिंह के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने विजिलेंस के पूर्व एसपी खुशी मोहम्मद की गाड़ी का चालान काटते हुए इंपाउंड कर दिया। हालांकि पूर्व एसपी ने एसएसपी के सामने हाथ जोड़े और कान पकड़े लेकिन एसएसपी ने उनकी एक न सुनी। दरअसल 23 मार्च को फायर ब्रिगेड से फ्लैग मार्च निकाला जाना था। फायर ब्रिगेड के पास पुलिस फोर्स तैनात थी। वहां से गुजर रहे पूर्व विजिलेंस के एसपी खुशी मोहम्मद अपनी गाड़ी से जा रहे थे। उनका बेटा गाड़ी चला रहा था। उसने गाड़ी गलत साइड से निकालकर ट्रैफिक नियम का उल्लंघन किया। तो उसका चालान कर दिया गया।
नियम तोड़ने पर विजिलेंस के पूर्व एसपी की गाड़ी इंपाउंड, कान पकड़ मांगी माफी