भोपाल. रेलवे हॉस्पिटल ने कोरोना प्रभावित मेल-एक्सप्रेस गार्ड के संपर्क में आने वाले 11 लोगों की लिस्ट जारी की है। इन लोगों को भी होम क्वारैंटाइन किया जाएगा। हालांकि उनमें से गार्ड को देखने वाले डॉक्टरों, उसके परिजन को होम क्वारैंटाइन किया जा चुका है। इस बीच रेलवे हॉस्पिटल प्रबंधन अचानक चेत गया है और वहां काम करने वाले नर्सिंग स्टाफ व अन्य कर्मचारियों की मीटिंग कर रोस्टर के आधार पर प्रतिदिन एक तिहाई स्टाफ को बुलाने की बात कही। संभवत: रोस्टर सिस्टम सोमवार या मंगलवार से लागू करने की तैयारी है।
सीपीआरओ प्रियंका दीक्षित ने कहा है कि जो भी रेलकर्मी, गार्ड के संपर्क में आए हैं, उन्हें क्वारैंटाइन किए जाने की कार्रवाई जारी है। गत दिवस सेमरा क्षेत्र के दुर्गा नगर में रहने वाले रेलवे गार्ड को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद एम्स में भर्ती किया गया है। अब दूसरे दिन उनके संपर्क में आने वाले दस लोगों को क्वारैंटाइन किए जाने की तैयारी है।
पत्नी, बेटी-बेटा भी लिस्ट में
रेलवे हॉस्पिटल द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई जानकारी के अनुसार गार्ड के संपर्क में सीनियर कंसल्टेंट रेलवे हॉस्पिटल, दो असिस्टेंट डिवीजनल मेडिकल ऑफिसर, लैब सुपरिंटेंडेंट रेलवे हॉस्पिटल, 2 मेल नर्स, गार्ड की पत्नी, बेटा और बेटी, 2 रेलवे गार्ड बीना आए हैं।