*सरधना से एक ही परिवार के 12 लोगों को भेजा जांच के लिए*
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सरधना में पूर्व सभासद सहित 12 सदस्यों को जांच के लिए सुभारती मेडिकल कॉलेज भेजा है पूर्व सभासद का परिवार उस विवाह समारोह में शामिल हुआ था जिसमें कोरोना पॉजिटिव पाए जाने वाले खुर्जा निवासी इकरामुद्दीन भी शामिल रहा था स्वास्थ विभाग इकरामुद्दीन के संपर्क में रहने वाले सभी लोगों की तलाश में जुटी है । ऐसे सभी लोगों की जांच की जानी है । पूर्व सभासद नगर के मोहल्ला शेखान का रहने वाला है यह जानकारी सरधना सीएचसी प्रभारी डॉ राजेश कुमार ने दी ।
सरधना से एक ही परिवार के 12 लोगों को कोरोना की जांच के लिए भेजा गया
• Krishna Sharma